भारतीय सेना और उज्बेकिस्तान सेना के बीच DUSTLIK संयुक्त अभ्यास का तीसरा संस्करण 22 से 31 मार्च 2022 तक यांगियारिक, उज्बेकिस्तान में शुरू होगा।
- DUSTLIK का अंतिम संस्करण मार्च 2021 में रानीखेत (उत्तराखंड) में आयोजित किया गया था।
- अभ्यास का पहला संस्करण नवंबर 2019 में उज्बेकिस्तान में आयोजित किया गया था।