भारतीय डच उत्कृष्टता केंद्र क्या है ?
  •  कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित बारामती में सब्जियों के लिए स्थापित भारतीय-डच उत्कृष्टता केंद्र (CoE) का दौरा किया। 
  • इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सब्जी उत्पादन के लिए एक प्रदर्शन केंद्र स्थापित करने के साथ किसानों को उनके प्रशिक्षण ,क्षमता निर्माण ,तकनीकों का हस्तांतरण करना है। 
  • अब तक भारत-डच सहयोग के कुल 7 उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) को 4 राज्यों में मंजूरी दी गई है। 
  • इनमें से 2 केंद्र महाराष्ट्र में  है। 
  • इनके अलावा 3 निजी सीओई भी हैं। 
  • ये सभी 10 केंद्र महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, केरलकर्नाटक राज्यों में कार्यरत हैं 

Leave a Reply