वैयक्तिक प्रयोज्य आय क्या होती है ?

Q. वैयक्तिक प्रयोज्य आय क्या होती है ?

(a) सदा वैयक्तिक आय के बराबर

(b) सदा वैयक्तिक आय से अधिक

(c) वैयक्तिक आय और अप्रत्यक्ष करों के अंतर के बराबर

(d) वैयक्तिक आय और प्रत्यक्ष करों के अंतर के बराबर

S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2008

उत्तर- (d)

प्रयोज्य आय से अभिप्राय उस वैयक्तिक आय से है जो व्यक्तियों/ परिवारों द्वारा उपभोग पर व्यय की जा सकती है। वैयक्तिक आय पूरे तौर पर उपभोग पर खर्च नहीं की जा सकती क्योंकि वह आय कर देने से पहले की होती है। इसलिए प्रयोज्य आय को जानने के लिए वैयक्तिक आय में से प्रत्यक्ष कर घटा दिए जाते हैं, अतः

Disposable Income = Personal Income -Direct Taxes.

Leave a Reply