Q.खीर भवानी मंदिर कहां स्थित है ?
Ans – तुलमुल्ला, गांदरबल,जम्मू और कश्मीर में
Q. खीर भवानी मेला कहां आयोजित किया जाता है ?
Ans – जम्मू और कश्मीर में
Explanation :
- हर साल, ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर(ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि) पर तुलमुल्ला, गांदरबल, जम्मू और कश्मीर में माता खीर भवानी मंदिर में खीर भवानी मेला आयोजित किया जाता है
- खीर भवानी/मां राग्यना देवी कश्मीरी पंडितों की कुल देवी मानी जाती हैं ।
- ज्येष्ठ अष्टमी कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखती है।