सिंगल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड / सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल का शुभारंभ
  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन  ने सिंगल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड का शुभारंभ किया । 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 जून को वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के ऐतिहासिक सप्ताह समारोहों का आरंभ किया था । 
  • वित्त मंत्री ने इस अवसर पर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल की शुरूआत की । 
  • श्रीमती सीतारामन ने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया । 
  • 75 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए एक विशेष विंडो भी शुरू की गई ।
  • सिंगल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सुधारों की दिशा में 2021 में आरंभ किया गया था । 
  • इसका उद्देश्य केन्द्र सरकार से प्रायोजित योजनाओं के लिए धन जारी करने और उसके उपयोग की निगरानी करना है । 
  • ईसे एसएनए मॉडल कहा जाता है । 
  • इसके अंतर्गत प्रत्येक राज्य को प्रत्येक योजना के लिए एक सिंगल नोडल एजेंसी की पहचान और निर्धारण करना आवश्यक है । 
  • केन्द्र से राज्य को किसी योजना विशेष में दी जाने वाली सभी धनराशि बैंक खाते में जाएगी और अन्य सभी कार्यदायी संस्थाएं इसी खाते से खर्च करेंगी । 
  • एसएनए मॉडल राज्यों को केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की धनराशि का समय पर आबंटन करना सुनिश्चित करता है । 

Leave a Reply