सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने संबंधित नीति क्या कहलाती है

Q. सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने संबंधित नीति क्या कहलाती है ?

(a) राजकोषीय नीति

(b) मौद्रिक नीति

(c) बैंक नीति

(d) कर नीति

S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012:

उत्तर – (a)राजकोषीय नीति

सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने से संबंधित क्रियाओं तथा हीनार्थ प्रबंधन से संबंधित नीतियों को ही राजकोषीय नीति कहते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक स्थिरता तथा आर्थिक विकास संबंधी कार्यक्रमों की सफलता में सहायक होने से संबंधित है।