झारखंड को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु क्रियान्वयन निर्देशिका का विमोचन

झारखंड को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु क्रियान्वयन निर्देशिका का विमोचन 

  • हाल ही में झारखंड को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु  रांची में शिक्षा विभाग एवं सीडस के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
  • इसी अवसर पर तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के लिए विकसित क्रियान्वयन निर्देशिका का विमोचन झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया 
  • ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में 5.1% छात्र किसी ना किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन  कर रहे हैं 
  • द इंटरनेशनल यूनियन के तकनीकी सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समिति झारखंड और सीडस झारखंड द्वारा तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के दिशा निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वयन निर्देशिका विकसित किया गया है
  • सीडस(Seeds)  : सोशियो इकोनामिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (Socio Economic and Educational Development Society)

Leave a Reply