पिनाका रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल करने वाला पहला विदेशी देश कौन है ? आर्मेनिया
- भारत ने आर्मीनिया देश के साथ हथियारों की एक डील की है। इसके तहत भारत आर्मीनिया को पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर बेचेगा।
- आर्मीनिया पिनाका रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल करने वाला पहला विदेशी ग्राहक बन जाएगा।
- पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर को स्वदेशी तकनीक पर विकसित किया गया है।
- इस रॉकेट लॉन्चर का डिजाइन DRDO के लैब आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट ने बनाया है ।
आर्मेनिया (Armenia) के बारे में :
भारत ने किस देश से BM-21ग्रैड रॉकेट लॉन्चर ख़रीदा है? रूस से