निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्द्ध-टिकाऊ वस्तुएं हैं?

Q. निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्द्ध-टिकाऊ वस्तुएं हैं?

(a) कार और टेलीविजन सेट

(b) दुग्ध और दुग्ध उत्पाद

(c) खाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पाद

(d) पंखा और बिजली की इस्त्री जैसे विद्युत उपकरण

S.S. C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014

उत्तर – (c)

अर्द्ध टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं हैं जो टिकाऊ तथा गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के मध्य स्थित होती हैं। इस प्रकार की वस्तुओं के अंतर्गत वे वस्तुएं आती हैं जिनकी जीवन वैधता एक वर्ष से दो वर्ष होती है। जैसे-कपड़ा, जूता, गहने, संरक्षित खाद्य पदार्थ आदि ।