दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ शुरू किया गया है ? राजस्थान के जैसलमेर जिले में
दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र किसने शुरू किया है ? अदानी ग्रीन ने
- अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में 600 मेगावॉट की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र को शुरू किया ।
- इससे पहले मई 2022 में जैसलमेर में अदानी ने 390 मेगावाट के हाइब्रिड पावर प्लांट शुरू किया था।
अडानी से सम्बंधित समाचार :
-
अडानी समूह स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में 2030 तक 70 अरब डॉलर के निवेश के तहत सौर मॉड्यूल, पवन टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर बनाने के लिए तीन गीगा कारखाने लगाएगा।
-
अडानीसमूह का लक्ष्य 2030 तक दुनिया का शीर्ष नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक बनना है.
-
- IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के अनुसार, गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है ,मुकेश अम्बानी दूसरे है।
-
Fortune India Rich List 2022:गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी
1.गौतम अडानी-129.16 USD billion
2.मुकेश अंबानी – 94.57 USD billion