APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में ‘हॉबी हब'(Hobby Hubs) स्थापित करने की योजना शुरू की

  • दिल्ली सरकार ने स्कूलों में पाठ्येतर गतिविधियों(extra-curricular activities) को बढ़ावा देने के लिए हॉबी हब स्थापित किए हैं। 
  • यह प्रोजेक्ट सिंगल शिफ्ट सरकारी स्कूल में लागू होगा। 
  • स्कूल के बाद के नृत्य, संगीत, कला और शिल्प गतिविधियों का आयोजन(प्रशिक्षण ) होगा 

Q.किस राज्य या केंद्र शासित सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में ‘हॉबी हब'(Hobby Hubs)  शुरू किया जाएगा ?  दिल्ली सरकार ने

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पाठ्येतर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘हॉबी हब’ योजना शुरू की