स्वराज दल की स्थापना किसने की थी ?

 Q. स्वराज दल की स्थापना किसने की थी ?

Ans: चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू

Explanation :

  • 1922 में सी.आर. दास(चितरंजन दास) ने कॉन्ग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दे दिया और एक नई पार्टी ‘कॉन्ग्रेस ख़िलाफ़त स्वराज पार्टी’ के गठन की घोषणा की। 

  • इसी पार्टी को बाद में ‘स्वराज पार्टी’ (मार्च 1923) के नाम से जाना जाने लगा। 

  • सी.आर. दास इसके अध्यक्ष व मोतीलाल नेहरू इसके महासचिव थे।