राजकोषीय नीति का संबंध किससे है ?

Q. राजकोषीय नीति का संबंध  किससे है ?

(a) अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति से 

(b) बैंकिंग व्यवस्था के विनियमन से,

(c) आर्थिक विकास के लिए नियोजन से

(d) सरकार की आय तथा व्यय से

S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2006

उत्तर – (d)

राजकोषीय नीति का संबंध सरकार की आय तथा व्यय से है। राजकोषीय घाटा कुल राजस्व प्राप्तियों, अनुदानों और गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों के ऊपर सरकार के कुल व्यय राजस्व तथा पूंजीगत व्यय जिसके अंतर्गत उधारों में दिए गए शुद्ध ऋणों की राशि भी सम्मिलित है, का अतिरेक है ।