Country’s first night safari in Lucknow
देश का पहला नाईट सफारी लखनऊ में
- उत्तर प्रदेश में सिंगापुर की तर्ज पर देश का पहला नाईट सफारी और जैव विविधता पार्क राजधानी लखनऊ में स्थापित किया जायेगा ।
- वर्तमान में भारत में 13 ओपन डे सफारी हैं, लेकिन एक भी नाईट सफारी नहीं है।
- विश्व की पहली नाईट सफारी सिंगापुर में स्थापित किया गया है ।
- सिंगापुर के तर्ज पर उत्तर प्रदेश के कुकरैल वन क्षेत्र में 350 एकड़ में नाईट सफारी विकसित की जाएगी और 150 एकड़ में प्राणी उद्यान बनाया जाएगा।
- नाईट सफारी में स्थानीय गाइड के साथ ट्रेन की सवारी और जीप की सवारी भी की जा सकेगी।