भारत का पूर्ण डिजिटल साक्षरता वाला पहला ग्राम पंचायत का नाम क्या है ?

 भारत  का पूर्ण डिजिटल साक्षरता वाला पहला ग्राम पंचायत  का नाम क्या है ? पुल्लमपारा,केरल

  • केरल सरकार ने इसके लिए पुल्लमपारा पंचायत में समाज के सबसे वंचित वर्गों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए 15 अगस्त, 2021 को ‘डिजी पुल्लमपारा’ योजना शुरू की थी। 

Kerala  CURRENT AFFAIRS AND GK

  • गठन – 1 नवंबर 1956

  • राजधानियाँ – तिरुवनंतपुरम

  • मुख्यमंत्री – पिनाराई विजयन

  • राज्यपाल – आरिफ मोहम्मद खान

  • केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – S. Manikumar

    • Established1 November 1956

  • जिलों की संख्या – 14

  • विधान सभा के सदस्यों की संख्या – एक सदनीय (141 सीटें)

  • लोकसभा सदस्यों की संख्या – (20 सीटें)

  • राज्यसभा सदस्यों की संख्या  – (9 सीटें)

  • राजकीय पशु  : हाथी

  • राजकीय पक्षी : ग्रेट हॉर्नबिल

  • देश का पूर्ण डिजिटल साक्षरता वाला पहला ग्राम पंचायत  का नाम क्या है ? पुल्लमपारा,केरल

  • 15 अगस्त, 2021 : ‘डिजी पुल्लमपारा’ योजना

Kerala  CURRENT AFFAIRS

  • 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद 2022  की बैठक तिरुवनंतपुरम,केरल में हुआ जिसकी अध्यक्षता अमित शाह ने की। 

  • केरल कार्बन-तटस्थ खेती(Carbon-Neutral Farming Methods) के तरीके शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया

  • केरल, तेलंगाना और महाराष्ट्र भारत में सबसे कम मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) वाले शीर्ष 3 राज्यों में शामिल हैं।

  • केरल का पहला कारवां पार्क (Caravan Park) इडुक्की जिले में स्थित वागामोन हिल स्टेशन में बनेगा।

  • केरल की महिला टीम ने भारतीय रेलवे को  हराकर  सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में महिला खिताब जीता।

  • भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र केरल में स्थापित किया जाएगा

  • केरल को मिला पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस(Scientific Bird Atlas)

  • केरल का कुंभलंगी(Kumbalanghi ) भारत का पहला सैनिटरी-नैपकिन मुक्त गांव(Sanitary-Napkin Free Village) होगा

  • केरल आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स विलेज ऑर्गनाइजेशन’ ने जीता ‘इंटरनेशनल क्राफ्ट अवार्ड 2021’

  • केरल का उच्च न्यायालय: भारत का पहला कागज रहित न्यायालय

  • केरल पर्यटन ने प्रायोगिक पर्यटन के लिए स्ट्रीट परियोजना शुरू की

  • बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी थिंक टैंक, पब्लिक अफेयर्स सेंटर (PAC) द्वारा पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (PAI 2021) की रिपोर्ट के छठे संस्करण के अनुसार, शासन प्रदर्शन में केरल अव्वल , तमिलनाडु और तेलंगाना

Leave a Reply