राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी विरोधी सेल शुरू किया

APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS, 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए एक मानव तस्करी विरोधी सेल शुरू किया।

राष्ट्रीय महिला आयोग 

  • गठन: 1992;
    • राष्‍ट्रीय महिला आयोग अधिनियम,1990  के तहत जनवरी, 1992 में 
  • मुख्यालय: नई दिल्ली;
  • कार्यकारी: ललिता कुमारमंगलम।
  • पहले आयोग का गठन 31 जनवरी, 1992 को हुआ जिसकी अध्‍यक्ष श्रीमती जानकी पटनायक थीं। 
  • सातवें आयोग का गठन 2014 में किया गया हें जिसकी अध्‍यक्ष सुश्री ललिता कुमारमंगलम हैं ।