एकलव्य एक्सप्रेस कार्यक्रम
      •  वित्त  मंत्री निर्मला सीतारामन 8 जून को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आर्थिक कार्य विभाग के विशेष दिवस समारोह का शुभारम्भ करेंगी । 
      • आर्थिक कार्य विभाग के विशेष दिवस समारोह का विषय “जागरूक निवेशक : समृद्ध भारत” हैं
      • इसमें प्रतिभूति बाज़ार में महिला निवेशकों के प्रवेश और भारतीय खुदरा निवेशकों की संख्या में वृद्धि पर विचार विमर्श होगा ।
      •  इसका आयोजन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(SEBI) ने आर्थिक कार्य विभाग के सहयोग से किया है ।
      •  नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड(NSDL) की सम्पर्क पहल मार्केट का एकलव्य- एक्सप्रेस कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।
      •  विशेष रूप से तैयार इस कार्यक्रम का उद्देश्य , निवेश और वित्तीय बाज़ारों की बुनियादी अवधारणाओं से विद्यार्थियों को परिचित कराना है । 

      Leave a Reply