केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का स्थापना कब हुआ था ?

Q.   केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)का स्थापना कब हुआ था ?

Ans -1.1.1964

Explanation :

Central Board of Direct Taxes(CBDT)

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड केंद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963(Central Board of Revenue Act, 1963) के अंतर्गत एक सांविधिक प्राधिकरण(statutory authority) के तौर पर कार्यरत है। 

सीबीडीटी वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का एक हिस्सा है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

केंद्रीय राजस्व बोर्ड, की स्थापना, केंद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1924 के तहत किया गया था। 

प्रारंभिक तौर पर केंद्रीय राजस्व बोर्ड को दोनों प्रकार के प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष करों का उत्तरदायित्व सौंपा गया था। 

बाद में केंद्रीय राजस्व बोर्ड को  1.1.1964 को केद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963 की धारा 3 के अंतर्गत दो भागों में विभक्त कर दिया गया जिसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड तथा केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड का नाम दिया गया। 

Central Board of Direct Taxes (CBDT)

Central Board of Excise and Customs (CBEC changed to CBIC)

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की रचना 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में एक अध्यक्ष तथा  छह सदस्य शामिल होते हैं 

First ever CBDT Chairman – Jamuna Prasad Singh (1964 – 1967)

 Central Board of Excise and Customs 

 Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)

(CBEC changed to CBIC)

Leave a Reply