वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, पुणे,महाराष्ट्र में “शहद की निर्यात क्षमता को मजबूत बनाने” पर कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया ?
- ANS – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने
- इसका आयोजन राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने किया।
- कार्यशाला के दौरान एफपीओ द्वारा निर्मित मधुमक्खी मोम उत्पादों का शुभारंभ किया।
- वैमनीकॉम, पुणे में एक सहकारी शहद परियोजना स्थापित किया जायेगा ।
- सरसों शहद, यूकेलिप्टस शहद, लीची शहद, सूरजमुखी शहद, पोंगामिया शहद, बहु-वनस्पति हिमालय शहद, बबूल शहद और जंगली वनस्पति शहद भारत से निर्यात किए जाने वाले शहद की कुछ प्रमुख किस्में हैं।
- भारत से निर्यात किए गए उत्पादों की गुणवत्ता की निगरानी भारतीय निर्यात निरीक्षण परिषद (EIC) कानून के तहत की जाती है।
- APEDA शहद सहित कृषि खाद्य उत्पादों के निर्यातकों को विभिन्न प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (National Bee Board-NBB)
- NBB कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत संस्थान है।
- इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- यह सोसायटी अधिनियम 1860 के तहत सूचीबध्य है।
- राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत NBB को वित्त राशि मिलता है।