पुणे में “शहद की निर्यात क्षमता को मजबूत बनाने” पर कार्यशाला का उद्घाटन
You are currently viewing पुणे में “शहद की निर्यात क्षमता को मजबूत बनाने” पर कार्यशाला का उद्घाटन

       वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, पुणे,महाराष्ट्र में “शहद की निर्यात क्षमता को मजबूत बनाने” पर कार्यशाला का उद्घाटन  किसने किया ? 

      • ANS – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी ने
      • इसका आयोजन राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने किया।
      • कार्यशाला के दौरान एफपीओ द्वारा निर्मित मधुमक्खी मोम उत्पादों का शुभारंभ किया। 
      • वैमनीकॉम, पुणे में एक सहकारी शहद परियोजना स्थापित किया जायेगा ।
      • सरसों शहद, यूकेलिप्‍टस शहद, लीची शहद, सूरजमुखी शहद, पोंगामिया शहद, बहु-वनस्पति हिमालय शहद, बबूल शहद और जंगली वनस्पति शहद भारत से निर्यात किए जाने वाले शहद की कुछ प्रमुख किस्में हैं।
      • भारत से निर्यात किए गए उत्पादों की गुणवत्ता की निगरानी भारतीय निर्यात निरीक्षण परिषद (EIC) कानून के तहत की जाती है। 
      • APEDA शहद सहित कृषि खाद्य उत्पादों के निर्यातकों को विभिन्न प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
      •  

      राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (National Bee Board-NBB)

      • NBB कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत संस्थान है। 
      • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
      • यह सोसायटी अधिनियम 1860 के तहत सूचीबध्य  है।
      • राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत  NBB को वित्त राशि  मिलता  है।

        Leave a Reply