किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है ?

 Q. किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है ? S.S. C. CHSL (10+2) , 2013

(a) स्थायी पूंजी का उपभोग 

(b) अंतिम उपभोग व्यय

(c) मध्यवर्ती उपभोग

(d) स्थायी पूंजी

उत्तर – (c)

Explanation:

विज्ञापन तथा जन-संपर्क आदि जैसे अन्य विक्रय खर्चे (Selling Expenses) मध्यवर्ती उपभोग (Intermediate Consumption) का हिस्सा हैं।

Leave a Reply