घटिया वस्तु के लिए मांग कब गिरती है

  • Post author:
  • Post category:Blog
  • Reading time:1 mins read

Q. घटिया घटिया वस्तु के लिए मांग गिरती है जब-

(a) कीमत बढ़ती है

(b) आय बढ़ती है

(c) कीमत घटती है

(d) आय घटती है

S.S. C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

उत्तर – (b )

निम्नकोटि या घटिया वस्तुएं (Inferior Goods) ऐसी वस्तुएं हैं जिनकी मांग उपभोक्ता की आय बढ़ने पर घट जाती है और आय कम होने पर बढ़ जाती है। इस प्रकार उपभोक्ता आय तथा घटिया वस्तु की मांग में विपरीत संबंध होता है।