रांची की कृतिका सिंह को इंपैक्ट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया
-
15 जून, 2022 को राँची की कृतिका सिंह को मुंबई में आयोजित समारोह में इंपैक्ट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। कृतिका को यह अवार्ड पद्मश्री प्रसून जोशी ने प्रदान किया।
-
28 वर्षीय कृतिका को यह अवार्ड अंडर-30 में प्रभावशाली व्यक्तित्व, ज़िम्मेदारी से अपने काम का निर्वहन करना, लोगों की सहायता और देश के अहम प्रोजेक्ट में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये दिया गया है।
-
कृतिका वर्तमान में वेवमेकर ग्लोबल के लिये काम कर ही हैं ।
-
कृतिका को वर्ष 2016 में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिये एमएसएल ग्रुप मेस्ट्रो अवार्ड इंडिविजुअल से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Daily Updated Jharkhand Current Affairs ibook
For JPSC/JSSC
BY SARKARI LIBRARY
Price : 50 Rs/1 Year Validity
Whatsapp Contact No : 8003803082
Note : print नहीं होगा, Open करने के लिए Internet Chahiye