Q. भारत में सर्वप्रथम दूरभाष का प्रादुर्भाव किस वर्ष हुआ?
Ans: 1851
Explanation :
-
भारत में दूरभाष का प्रादुर्भाव सर्वप्रथम 1851 ई. में हुआ।
-
भारत में टेलीफोन लाइन की शुरुआत 1850 ई. में कलकत्ता से डायमंड हार्बर के बीच की गयी थी। जिसे वर्ष 1851 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के प्रयोग के लिए खोला गया था।
-
इसके बाद वर्ष 1853 में कलकत्ता से पेशावर, आगरा, मुम्बई, चेन्नई, ऊटकमंडलम और बंगलौर को आपस में टेलीफोन लाइन से जोड़ने के लिए 6400 किमी. की टेलीग्राफ लाइन का निर्माण था।