जैप वन के कमांडेंट बने वाईएस रमेश

 APRIL 2022 JHARKHAND  CURRENT AFFAIRS,

  • जैप वन(JAP-1)  के कमांडेंट बने वाईएस रमेश

जैप वन (JAP-1) का इतिहास

  • 5 जनवरी 1880 में  जैप वन की स्थापना न्यू रिजर्व फोर्स(New Reserve Force) के नाम से हुई थी. 
  • वर्ष 1892 में न्यू रिजर्व फोर्स को बंगाल मिलिट्री पुलिस(Bengal Military Police) का नाम दिया गया. 
  • वर्ष 1905 में इस वाहिनी का नाम बदलकर गोरखा मिलिट्री रखा गया
  • 1948 में बंगाल मिलिट्री पुलिस का नाम बदलकर प्रथम वाहिनी बिहार सैनिक पुलिस(Bihar  Military Police) रखा गया था.
  • वर्ष 2000 में झारखंड अलग गठन के बाद इस वाहिनी का नाम झारखंड सशस्त्र पुलिस वन (Jharkhand Armed Police – JAP-1) रखा गया था.
  • 5 जनवरी 2022 – जैप वन (JAP-1) का 142 वां स्थापना दिवस

Leave a Reply