भारत में अगर काला तेंदुआ(Black Panther ) देखना हो तो कहां मिलेगा
- काला तेंदुआ भारत के मध्य प्रदेश के सिवनी में पेंच बाघ अभ्यारण (Pench Tiger Reserve, Madhya Pradesh) में 2 साल बाद देखा गया है ,इससे पूर्व जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था।
- काला तेंदुआ लेखक रुडयार्ड किपलिंग(Rudyard Kipling) की पुस्तक “द जंगल बुक(The Jungle Book)” से प्रसिद्ध हुआ था।
- मध्यप्रदेश के तेलिया जंगल में मादा तेंदुए के साथ एक 9 माह का सावक भी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है।