नागपुरी शॉर्ट फिल्म ‘बांधा खेत/Bandha Khet’ को बेस्ट फिल्म अवार्ड

DOWNLOAD SARKARI LIBRARY ,

SUBSCRIBE SARKARILIBRARY YOUTUBE CHANNEL

FOR

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS

नागपुरी शॉर्ट फिल्म ‘बांधा खेत/Bandha Khet’ को बेस्ट फिल्म अवार्ड

  • आदिवासी किसान खेती से अपना गुजर बसर नहीं कर पाते. एक फसल से नुकसान की भरपाई भी नहीं हो पाती. दोबारा अपने खेत से रोजगार और परिवार का भरन-पोषण करने के लिए खुद की जमीन को बंधक रखना पड़ता है. इस क्रम में कई बार आदिवासी किसान अपने ही खेत से हाथ धो बैठते हैं. इसी थीम पर शॉर्ट फिल्म ‘बांधा खेत’ तैयार हुई है. 

  • नागपुरी कलेवर में बनी इस शॉर्ट फिल्म को ‘कोविड-19 इंटरनेशनल ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल 2021′ में तीन अवार्ड मिला है. 

  • बेस्ट एक्टर की श्रेणी में फिल्म के लीड एक्टर अनुराग लुगुन का चयन हुआ है. 

  • बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में एन पुरुषोत्तम कुमार उर्फ एनपीके  का चयन हुआ है.

  • बेस्ट फिल्म कैटेगरी में शॉर्ट फिल्म  ‘बांधा खेत’ को पुरस्कृत किया गया.

Leave a Reply