MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q. उत्तर प्रदेश के बहादुर प्रसाद के नाम दर्ज 5000 मीटर दौड़ के रिकॉर्ड को किस धावक ने तोडा ?

 ANS  :  धावक(sprinter) अविनाश शाबले 

EXPLANATION : 

  • भारत के तेज धावक(sprinter) अविनाश शाबले(Avinash Shabale) ने 5000 मीटर दौड़ में 30 साल पुराना बहादुर प्रसाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया 

  • अविनाश शाबले ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित साउंड रनिंग ट्रेक मीट(Sound Running Track Meet ) में 5000 मीटर दौड़ को  13 मिनट 25.65 सेकंड में  पूरा किया। 

  • अविनाश शाबले इस मीट में 12वें स्थान पर रहे 

  • इससे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के बहादुर प्रसाद के नाम दर्ज था 

  • बहादुर प्रसाद ने 1993 में बर्मिघम  में 13 मिनट 29.70 सेकंड का समय दर्ज किया था 

  • अविनाश शाबले महाराष्ट्र के रहने वाले है.

धावक अविनाश शाबले(Avinash Shabale) ने बहादुर प्रसाद के रिकॉर्ड को तोड़ा