52.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-13)

 

52.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-13)

1. 2000 में झारखण्ड के निर्माण के बाद से 6 मुख्यमंत्रियों में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कितने थे? 

(A) 0

(B) 1 

(C) 2

(D) 3 

2. झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा राज्य के किस क्षेत्र से आते थे?

(A) रामगढ़

(B) राँची

(C) जमशेदपुर

(D) खरसावां

 3. झारखण्ड में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लागू हुआ था? 

(A) जनवरी, 2009 

(B) जून, 2010 

(C) जनवरी, 2013

(D) जून, 2011 

4. झारखण्ड में भारी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर स्थित है? 

(A) राँची

(B) बोकारो 

(C) धनबाद 

(D) गोमिया 

5. बोकारो स्टील प्लांट किस वर्ष में स्थापित किया गया था?

(A) 1975

(B) 1955 

(C) 1964

(D) 1989

6. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख बीज झारखण्ड में उगाया जाता है?

(A) मूंगफली 

(B) सरसों

(C) सूरजमुखी 

(D) सोयाबीन

 7. झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा कितने प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है?

(A) 4

(B) 3 

(C) 5.

(D) 6 

8. झारखण्ड राज्य का क्षेत्रफल क्या है?

(A) 79714 स्क्वायर मीटर 

(B) 30000 स्क्वायर मीटर 

(C) 25900 स्क्वायर मीटर

(D) 30778 स्क्वायर मीटर

 9. झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित है? 

(A) कोनार 

(B) स्वर्ण रेखा

(C) दामोदर

(D) बराकर

 10. चतरा जिला उग्रवादियों की हिंसा के एक बहुत गंभीर दौर से गुजर रहा है, इनमें से किस प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा?

(A) सीसीसी संगठन 

(B) एमसीसी संगठन 

(C) आरवीसी संगठन

(D) टीएलसी संगठन

11. पुराणों के मुताबिक झारखण्ड के कौन-से मंदिर अंतिम संस्कार के लिए उपयुक्त जगह माना जाता है?

(A) महाकाल मंदिर 

(B) बैद्यनाथ मंदिर

(C) महाकालेश्वर मंदिर 

(D) शिव शक्ति मंदिर 

12. दुमका उप प्रभाग के तहत कितने ब्लॉक होंगे? 

(A) 10 ब्लॉक

(B) 4 ब्लॉक

(C) 8 ब्लॉक 

(D) 9 ब्लॉक 

13. गढ़वा जिला झारखण्ड के किस जिले के साथ जुदाई से बना था? 

(A) राँची

(B) जमशेदपुर 

(C) पलामू

(D) बोकारो

14. झारखण्ड का सबसे ऊंचा शिखर कौन-सा है? 

(A) पारसनाथ पहाड़ी

(B) हिमायलन पहाड़ी 

(C) मन्नार पहाड़ी

(D) कंचनगंगा पहाड़ी 

15. झारखण्ड के किस जिले से गोड्डा जिला तैयार किया गया है?

(A) राँची

(B) संथाल परगना 

(C) जमशेदपुर

(D) बोकारो 

16. किस विधानसभा चुनाव में पहली बार झारखण्ड राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत में आई थी?

(A) 28 दिसंबर, 2014 

(B) 30 दिसंबर, 2009 

(C) 2 मार्च, 2005

(D) 15 नवंबर, 2000 

17. गुमला जिले में कितने उप-विभाग हैं? 

(A) चार

(B) तीन 

(C) दो

(D) पांच 

18. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से बिरसा मुण्डा स्टेडियम कहाँ स्थित है? 

(A) धनबाद

(B) जमशेदपुर 

(C) गुमला

(D) राँची

19. वह जनजाति जिसकी ओलचिकी स्क्रिप्ट के नाम वाली अपनी स्क्रिप्ट है? 

(A) गोंड

(B) संथाल

(C) करमाली 

(D) बेदिया

 20. निम्नलिखित में से कौन-सा गोत्र कुरुक के नाम से भी जाना जाता है? 

(A) असुर

(B) ओरांव 

(C) मुण्डा 

(D) हो

 21. झारखण्ड में, सर्व शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किस द्वारा लागू किया जा रहा है?

(A) झारखण्ड शैक्षणिक परिषद् 

(B) झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्

(C) झारखण्ड तकनीकी शिक्षा बोर्ड 

(D) इनमें से कोई भी नहीं

22. किस साल में “मुण्डा दुर्दा” प्रकाशित हुआ था?

(A) 1947 

(B) 1978 

(C) 1956

(D) 1942 

23. आबादी के मामले में झारखण्ड का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है? 

(A) जमशेदपुर 

(B) राँची 

(C) हजारीबाग 

(D) धनबाद 

24. झारखण्ड को निम्नलिखित वर्षों में से किस – वर्ष में रेलगाड़ी से जोड़ा गया था? 

(A) 1515 

(B) 1908

(C) 1920

(D) 1860

 25. निम्न में से कौन-सा छोटानागपुर के “हल्दीघाटी’ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) सारंडा 

(B) देवघर

(C) भंडरा 

(D) कोरम्बेय 

 26. झारखण्ड में पहला पावर स्टेशन स्थापित किया गया था ?

(A) कोनार

(B) तिलैया

(C) बोकारो

 (D) इनमें से कोई नहीं 

27. झारखण्ड में निम्न में से कौन-सा संरक्षित स्थान सबसे बड़ा है?

(A) पलामू 

(B) लावालोंग 

(C) पारसनाथ 

(D) पालकोट

28. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में कितने शहर हैं? 

(A) 225

(B) 152

(C) 78

(D) 199

29. धनबाद किस रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत है? 

(A) उत्तर पूर्वी रेलवे (गोरखपुर) 

(B) उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद

(C) पूर्वी रेलवे (कोलकाता) का

(D) पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर)

 30. 1991 में बोकारो की स्थापना धनबाद जिले के कितने ब्लॉक से की गई थी?

(A) 2 ब्लॉक 

(B) 4 ब्लॉक 

(C) 7 ब्लॉक 

(D) 5 ब्लॉक