66.(SET-27) झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017

 

66 .झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-27)

1. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य हैं। 

(A) राँची 

(B) जमशेदपुर पश्चिम 

(C) जमशेदपुर पूर्व 

(D) धनबाद

2. झारखण्ड में जिलों की संख्या ….. है। 

(A) 22

(B) 24

(C) 26

(D) 28

3. पाकुड़ जिला निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) पत्थर और बीड़ी 

(B) हस्तशिल्प और आदिवासी नृत्य 

(C) इस्पात कारखाना और चमड़े का काम

(D) ग्लास का काम और हस्तशिल्प 

4. मैथन विद्युत परियोजना निम्नलिखित जिलों में से किस जिले में है? 

(A) देवघर

(B) बोकारो

(C) राँची

(D) धनबाद

 5. पारसनाथ पहाड़ियों की लगभग ऊंचाई (फुट में) कितनी है? 

(A) 3150

(B) 4150

(C) 3431

(D) 4431 

6. गिरिडीह जिले का गठन किस वर्ष में किया गया था? 

(A) 1973

(B) 1974 

(C) 1972

(D) 1975

7. झारखण्ड के …. जिले में अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या पायी गयी है? 

(A) गुमला जि 

(B) सरायकेला

(C) देवघरात 

(D) सिमडेगा 

8. लोहरदगा जिले का निर्माण …… के विभाजन से हुआ था। 

(A) बोकारो 

(B) राँची

(C) हजारीबाग

(D) गुमला 

 9. MNREGA का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 

(B) Mahatma Gandhi National Rural Education Guarantee Act 

C.) Mahatma Gandhi National Rural Empowerment Guarantee Act 

(D) Mahatma Gandhi National Remote Employment Guarantee Act 

10. झारखण्ड राज्य में इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि (रूपये में) कितनी है? 

(A) 7000

(B) 5000 

(C) 4000

(D) 6000 

11. छऊ नृत्य झारखण्ड में कौन-से जिले से संबंधित है?

(A) सरायकेला-खरसावां 

(B) गोड्डा 

(C) चतरा

(D) देवघर 

12. जनजातियों में होने वाली “कर्मा पूजा” हिन्दू धर्म के ….. पर्व के समान है। 

(A) होली 

(B) दीपावली 

(C) रक्षाबंधन

(D) दशहरा 

13. देवकीनंदन ने … पुस्तक का लेखन किया है। 

(A) नेथा पला 

(B) कुरमाली भाषा तत्व

(C) करम गीत

(D) निधरे आंखी जलान्खी पाते 

14. संथाली साहित्य का प्रथम नाट्य “विदु चांदन’’ ………. द्वारा लिखा गया है। 

(A) रूपनारायण श्याम 

(B) डोमन साहू समीर 

(C) ननकू सोरेन

(D) रघुनाथ मुर्मू 

15. घाघरी जलप्रपात …..  में स्थित है।

(A) नेतरहाट 

(B) लोहरदगा 

(C) गढ़वा

(D) सारंडा 

16. बैगा प्रजाति …. को पवित्र जानवर मानते हैं। 

(A) गाय

(B) बाघ 

(C) गैंडा

(D) बैल

17. जनजाति के विवाह का तरीका है। 

(A) गोंड 

(B) बंजारा

(C) असुर 

(D) संथाल 

18. पलामू किले का निर्माण किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था? 

(A) 1619 A.D. 

(B) 1718 A.D.

(C) 1314 A.D. 

(D) 1517 A.D. 

19. नगर उंटारी में स्थित बाबा बंशीधर मंदिर में सोने से बनी भगवान कृष्ण की मूर्ति का वजन ……….. है। 

(A) 1400 किग्रा 

(B) 1100 किग्रा 

(C) 1560 किग्रा 

(D) 1280 किग्रा

20. बांसुरी का अन्य प्रकार …… है। 

(A) केन्द्री

(B) शहनाई 

(C) मुरली

(D) मदनभेरी 

21. दोसमी नृत्य में प्रकार के संगीत का प्रयोग किया जाता है। 

(A) कर्मा

(B) सोहराई

(C) लंगड़े 

(D) बिहा 

22. सोहराई नृत्य में महिला ……….. गाती है। 

(A) सकरात 

(B) लंगड़े 

(C) जमाव

(D) चुमवाड़ी 

23. जनजातीय आंदोलन का मुख्य कारण क्या था? 

(A) दमन किए गए लोगों का शोषण 

(B) वनों की कटाई 

(C) गैरकानूनी कोयला खनन

(D) निवासियों के बीच भेदभाव 

24. 1913 में गिरिडीह में खम्भे पर “आवर स्वाधीन भारत’ शीर्षक के पर्चे किसने चिपकाये थे? 

(A) निर्मल चंद्र बनर्जी 

(B) शरत चंद्र राय

(C) शीतल बनर्जी 

(D) रघुनाथ मुर्मू 

25. 1616 में कर नहीं देने का कारण किस महाराज को जहांगीर ने ग्वालियर के किले में कैद कर दिया था? 

(A) दुर्जनशाल 

(B) रघुनाथ शाह 

(C) यदुनाथ शाह 

(D) सुन्दर सिंह 

26. 1820-21 में मेजर रफसेज तथा 1837 में कैप्टन विल्किंसन के नेतृत्व में किस विद्रोह को दबा दिया गया था?

 (A) तमाड़ विद्रोह 

(B) कोल विद्रोह

(C) हो विद्रोह 

(D) मुण्डा विद्रोह

 27. निम्नलिखित में से रामगढ़ का कौन-सा राजा शुरू से अंत तक अंग्रेजों का विरोध करता रहा?

 (A) मुकुंद सिंह

 (B) हेमंत सिंह

 (C) भूषण सिंह 

(D) विश्वनाथ सिंह

28. झारखण्ड में पहला वृत्तिचित्र किस वर्ष में बनाया गया था? 

(A) 1960

(B) 1954

(C) 1957

(D) 1964

 29. संथाल परगना में किसके नेतृत्व में वहां की महिलाओं ने नमक कानून को चुनौती दी थी? 

(A) शैलबाला राय

 (B) रानी सर्वेश्वरी 

(C) सिस्टर निर्मला 

(D) सावित्री पूर्ती 

30. किसने घोषणा की “अबाऊ राज एटेजना, महारानी राज टुडू” (अर्थात् अब मुण्डा राज शुरू हो गया है और रानी विक्टोरिया राज समाप्त हो गया है)? 

(A) जतरा भगत 

(B) ताना भगत 

(C) बिरसा मुण्डा 

(D) तिलका मांझी