- मंगल (Mars) : यह सूर्य से दूरी के अनुसार चौथा ग्रह है ।
- सूर्य से इसकी दूरी 22 करोड़ 80 लाख किमी० है ।
- यह सौरमंडल का दूसरा छोटा ग्रह है
- इसका व्यास 6,800 किमी० है । पृथ्वी का दूसरा पड़ोसी ग्रह है ।
- सूर्य की परिक्रमा 686 दिन में पूरी करता है ।
- चूँकि मंगल अपने कक्ष पर झुकी हुई है, अतः यहाँ ऋतुएँ भी होती हैं। यहाँ 6 महीने गर्मी और 6 महीने जाड़े का मौसम होता है ।
- इसे अपने अक्ष या धुरी पर एक चक्कर लगाने में 24.7 घण्टा लगता है ।
- इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 0.107 गुना है ।
- इसका घनत्व 3.95 ग्राम प्रति घन सेमी० है ।
- इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी के मात्र एक तिहाई के बराबर है ।
- मंगल की भूमि बंजर है । इसका रंग इसके मिट्टी में लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण लाल है । अतः इसे लाल ग्रह (Red Planet) भी कहते हैं ।
- मंगल का सबसे ऊँचा पर्वत निक्स ओलम्पिया (Nix Olympia) है जो एवरेस्ट से तीन गुना ऊँचा है ।
- मंगल पर सबसे बड़ा ज्वालामुखी आलम्पस मोन्स है ।
- यहाँ पर चैनल भी पाया जाता है। इनमें से एक चैनल वैलेस मैरिनरिस (Valles Marineris) है ।
- मंगल के चारों ओर एक पतला वायुमंडल पाया जाता है । वायुमंडलीय दाब बहुत कम है। वायुमंडल का 95% भाग कार्बन डाईऑक्साइड से बना है ।
- मंगल ग्रह पर भेजे गए अन्य अंतरिक्ष अभियान : 1976 में वायकिंग यान , पाथ फाइंडर, मार्स ओडिसी, बीगल – 2 (2003), स्पिरिट व अपॉर्म्युनिटी (2004)।
- फोबोस (Phobos) व डीमोस (Deimos) मंगल ग्रह के दो उपग्रह हैं।
- डीमोस सौर मंडल का सबसे छोटा उपग्रह है