कान्स फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण(2022 ) में सत्यजीत रे की फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ (1970) दिखाई जाएगी।

 MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q.कान्स फिल्म महोत्सव(Cannes, France) के 75वें संस्करण(2022 ) में सत्यजीत रे की कौन सी फिल्म दिखाई जाएगी ? 

ANS  : ‘प्रतिद्वंदी’ (1970)

EXPLANATION : 

  • कान्स फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण(2022 ) में सत्यजीत रे की फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ (1970) दिखाई जाएगी।

  • कान्स फिल्म फेस्टिवल का 75वां संस्करण 17 से 28 मई तक चलेगा।

  • प्रतिद्वंदी 1970 की भारतीय बंगाली ड्रामा फिल्म है, जो सुनील गंगोपाध्याय के उपन्यास(प्रतिद्वंदी) पर आधारित सत्यजीत रे द्वारा लिखित और निर्देशित है।

  • सत्यजीत रे की फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’  को  1971 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन सहित तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। 

  • इसने 1971 में शिकागो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में गोल्ड ह्यूगो पुरस्कार के लिए नामांकन भी जीता।

  • सत्यजीत रे की 101 वीं जयंती(2022 ) के अवसर पर, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ इंडियन सिनेमा (भारतीय सिनेमा का राष्ट्रीय संग्रहालय), मुंबई प्रसिद्ध फिल्म निर्माता द्वारा बनाई गई फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर तीन दिवसीय फिल्म समारोह की मेज़बानी करेगा।

  • इस अवसर पर उत्पलेंदु चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित रवींद्रनाथ टैगोर पर सत्यजीत रे की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग भी होगी।

  • अनिक दत्ता की अपराजितो फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म होगी।

सत्यजीत रे (Satyajit Ray)

सत्यजीतरे की पहली फिल्म, पाथेर पांचाली (Pather Panchali1955) था

Leave a Reply