MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q. विश्व अस्थमा दिवस(World Asthma Day) कब मनाया जाता है?
ANS : मई महीने के पहले मंगलवार को
EXPLANATION :
‘विश्व अस्थमा दिवस'(World Asthma Day) प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को अस्थमा के बारे में जागरूकता फैलाने और देखभाल करने के लिए मनाया जाता है।
विश्व अस्थमा दिवस 2022 , 3 मई को मनाया गया ।
विश्व अस्थमा दिवस 2022 की थीम/विषय : अस्थमा देखभाल में अंतराल को ख़त्म करना (Closing Gaps in Asthma Care)’ है।
विश्व अस्थमा दिवस (Global Initiative for Asthma – GINA) द्वारा एक वार्षिक रूप में आयोजित किया जाता है।
1998 में बार्सिलोना, स्पेन में पहला विश्व अस्थमा दिवस’ मनाया गया था।
अस्थमा फेफड़ों(lung) की बीमारी है जिसमें सांस लेने में समस्या होती है।