MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q. विश्व अस्थमा दिवस(World Asthma Day) कब मनाया जाता है?
ANS : मई महीने के पहले मंगलवार को
EXPLANATION :
-
‘विश्व अस्थमा दिवस'(World Asthma Day) प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को अस्थमा के बारे में जागरूकता फैलाने और देखभाल करने के लिए मनाया जाता है।
-
विश्व अस्थमा दिवस 2022 , 3 मई को मनाया गया ।
-
विश्व अस्थमा दिवस 2022 की थीम/विषय : अस्थमा देखभाल में अंतराल को ख़त्म करना (Closing Gaps in Asthma Care)’ है।
-
विश्व अस्थमा दिवस (Global Initiative for Asthma – GINA) द्वारा एक वार्षिक रूप में आयोजित किया जाता है।
-
1998 में बार्सिलोना, स्पेन में पहला विश्व अस्थमा दिवस’ मनाया गया था।
अस्थमा फेफड़ों(lung) की बीमारी है जिसमें सांस लेने में समस्या होती है।