- झारखंड के सभी 24 जिलों में संचालित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (DIET-District Education and Training Institute) और 4 प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय(primary teacher training colleges) अब (Jharkhand Council of Educational Research and Training (JCERT) के नियंत्रण में होंगे।
- पहले ये संस्थान प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन थे
- अब ये झारखंड शैक्षिक व अनुसंधान परिषद के अधीन होंगे जिसकी सूचना शिक्षा विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने जारी कर दी।