22 APRIL 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची ने जापान के शोका विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ डेसकु इकेदा को हरित क्रांति, वैश्विक शांति और नए वैश्विक मानवतावाद के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मानद प्रोफ़ेसरसिप की उपाधि प्रदान की
- झारखंड के खिलाड़ी सृष्टि प्रिया को एनटीपीसी ने 3 लाख 70 हजार की राइफल दी
- झारखंड की शूटर(निशानेबाजी)
- सृष्टि प्रिया(रांची) , Konica Layak(DHANBAD)
- वित्तीय वर्ष 2022 – 23 , झारखंड सरकार ने 29.38 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा है
- झारखंड में पेयजल संबंधित शिकायत का समाधान के लिए झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने “झाड़ जल ऐप” लॉन्च किया है जिसके माध्यम से पानी से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है
- CMSUPPORTS APP – एक महीने में अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देने के लिए