सरस्वती सम्मान, 2021
- साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्रा (Ramdarash Mishra) को सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा।
- रामदरश मिश्रा को कविता संग्रह ‘मैं तो यहां हूं (Mein to Yahan Hun)’ के लिए सरस्वती सम्मान, 2021 दिया जाएगा।
सरस्वती सम्मान
- 1991 में स्थापित
- सरस्वती सम्मान केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है
- इसमें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
प्रो रामदरश मिश्रा (Ramdarash Mishra)
- जन्म – 15 अगस्त 1924 , उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के डुमरी गाँव में