84.JSSC इंटरमीडिएट स्तरीय (पंचायत सचिव आदि) प्रति. परीक्षा-2018
1. ‘चैत पर्व’ किस महीने में मनाया जाता है?
(A) अप्रैल
(B) मार्च
(C) जनवरी
(D) अगस्त
2. भारत सरकार ने दीपिका कुमारी को नागरिक सम्मान पद्मश्री पुरस्कार से कब सम्मानित किया था?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2014
(D) 2016
3. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय पत्रकार और समाचार प्रस्तुतकर्ता है?
(A) तुहिन ए. सिन्हा
(B) खगेन्द्र ठाकुर
(C) राम कृष्ण सिंह
(D) अंजना ओम कश्यप
4. चावल झारखण्ड राज्य की प्रमुख खाद्य फसल है, जिसके अंतर्गत फसल क्षेत्र का …..प्रतिशत भाग आता है।
(A) 20
(B) 60
(C) 80
(D) 90
5. झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी ……… है।
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) जमशेदपुर
(D) धनबाद
6. इनमें से कौन-सा मेला हजारीबाग जिले के निकट हली और सिलावा में हर वर्ष ‘माघ’ महीने में आयोजित होता है?
(A) रामरेखा
(B) शिव चतुर्दशी
(C) सिमडेगा
(D) यात्रा
7. इशांक जग्गी किस खेल से जुड़े हुए हैं?
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) बॉस्केटबॉल
8. कच्चे माल के भंडार और औद्योगिकीकरण के आधार पर झारखण्ड को लगभग … प्रमुख क्षेत्र में बांटा जा सकता है।
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
9. फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कहाँ स्थित है?
(A) धनबाद
(B) राँची
(C) जमशेदपुर
(D) बोकारो
10. 2012 में झारखण्ड सरकार ने किस स्थान पर IT पार्क की स्थापना हेतु सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इण्डिया के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किये? ।
(A) सिंदरी
(B) देवघर
(C) राँची
(D) दुमका
11. झारखण्ड में प्रसिद्ध टैगोर हिल को …. नाम से भी जाना जाता है।
(A) मोरहाबादी हिल
(B) झारखण्ड हिल
(C) राँची हिल
(D) पारसनाथ हिल
12. मई 2018 तक 18500 बिजली रहित गांवों के विद्युतीकरण के भारत सरकार के उद्देश्य के भाग के रूप में विद्युत मंत्रालय ने झारखण्ड के ……….. गांवों का विद्युतीकरण दिसंबर, 2015 तक किया है।
(A) 18500
(B) 15000
(C) 12500
(D) 13500
13. झारखण्ड के इतिहास की शुरुआत कब से मानी जाती है?
(A) मेसोलिथिक युग
(B) नियोलिथिक युग
(C) वैदिक युग
(D) ब्रोज युग
14. लौह अयस्क भंडार में झारखण्ड का स्थान
(A) पहला
(B) दसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
15. 1914 में जतरा उरांव द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को ……….. कहा जाता है।
(A) बिरसा का धार्मिक आंदोलन
(B) ताना भगत आंदोलन
(C) A और B दोनों
(D) खेरवार आंदोलन
16. वर्ष 2015-16 के दौरान, झारखण्ड के पास लगभग 634.41 मिलियन टन ………… का भंडार था।
(A) माइका
(B) ग्रेफाइट
(C) बॉक्साइट
(D) चूना पत्थर
17. बहु-कौशल ……… योजना का शुभारंभ एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि यह झारखण्ड और 13 अन्य राज्यों की युवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा।
(A) स्वच्छ भारत अभियान
(B) प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र
(C) मृदा स्वास्थ्य कार्ड
(D) मिड डे मिल
18. किऊल नदी झारखण्ड के ……………… जिले से निकलती है।
(A) हजारीबाग
(B) गढ़वा
(C) गिरिडीह
(D) पूर्वी सिंहभूम |
19. झारखण्ड फुटबॉल टीम ने कितनी बार सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
20. इनमें से कौन-सी नदी पलामू जिले के छोटानागपुर पठार से निकलती है?
(A) दामोदर
(B) पंचेत
(C) बराकर
(D) दक्षिणी कोयल |
21. आठवीं अनुसूची के अनुसार भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या ……… है।
(A) 18
(B) 20
(C) 25
(D) 22
22. जोबा मुर्मू एक स्कुल शिक्षिका को उनकी निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) बहा उमुल
(B) बेवरा
(C) ओलोन बाहा
(D) टैगोर की ‘गीतांजली’ संथाली भाषा में
23. ………… झारखण्ड की “आयरन लेडी” मानी जाती है।
(A) अंजना ओम कश्यप
(B) दयामनी बारला
(C) सुप्रिया कुमारी
(D) मनारा चोपड़ा
24. आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था, जिसने स्वतंत्रता के पूर्व ब्रिटिश आर्मी चीफ को घायल करने में सफल हुआ था?
(A) बिरसा मुण्डा
(B) राजा जय सिंह देव
(C) तिलका मांझी
(D) शेख भिखारी
25. किवदंती के अनुसार ……. सदी में ओडिशा के राजा जय सिंह दवे ने स्वयं को झारखण्ड ___ का शासक घोषित किया था।
(A) 6वीं
(B) 10वीं
(C) 13वीं
(D) 19वीं
26. करमा त्योहार के दिन श्रद्धालु लगभग …… ___ ……. का उपवास रखते हैं।
(A) 6 घंटे
(B) 12 घंटे
(C) 24 घंटे
(D) 48 घंटे
27. सभी ……….. आईसीसी की प्रमुख ट्रॉफियां अर्जित करने वाले एम. एस. धोनी विश्व में एकमात्र कप्तान हैं।
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) इनमें कोई नहीं
28. झारखण्ड का मुख्य प्राकृतिक प्रभाग ……. है।
(A) मालवा पठार
(B) मेघालय पठार
(C) उत्तरी पठार
(D) छोटानागपुर पठार
29. निम्न में से कौन-सा कथन ओलचिकी लिपि के बारे में सही नहीं है? |
(A) यह रधुनाथ मुर्मू द्वारा विकसित किया गया थ।
(B) यह अंगिका भाषा और साहित्य की एक आधिकारिक लिपि है।
(C) यह लिपि बाएं से दाएं लिखी जाती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
30. ……….. झारखण्ड की दूसरी आधिकारिक भाषा है।
(A) हिन्दी
(B) कन्नड़
(C) मलयालम
(D) तमिल
31. झारखण्ड के ……………. विभाग ने 100 सरकारी कार्यालयों के भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है।
(A) खनिज
(B) पानी
(C) कृषि
(D) ऊर्जा
32. छात्रों को अपने स्कूल की अंतिम परीक्षा ………… में लिखने का निर्णय झारखण्ड सरकार ने 2016 में लिया था।
(A) कुडुख
(B) संथाली
(C) हिन्दी
(D) अंग्रेजी
33. झारखण्ड क्रांति दल की स्थापना वर्ष ……. हुई थी।
(A) 1980
(B) 1987
(C) 1990
(D) 1992
34. झारखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
(A) 15 नवंबर, 2000
(B) 12 अगस्त, 2000
(C) 25 अगस्त, 2000
(D) 12 अक्टूबर, 2000
35. झारखण्ड के निवासी दीप सेनगुप्ता ने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप (पुरुष) को कब जीता?
(A) 1996
(B). 1998
(C) 1999
(D) 2000