प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2021 का पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 70वां खिताब जीता है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता प्यूर्टो रिको में आयोजित हुई थी। फर्स्ट रनरअप अमेरिका की श्री सैनी रहीं।
मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब भारतीय मूल की जमैका की टोनी.एन सिंह ने जीता था।