राजकीयकृत उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2009
1. झारखण्ड राज्य का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 2001
(B) 2004
(C) 2000
(D) 1999
2. इनमें से कौन-सा एक लोकनृत्य झारखण्ड का नहीं है?
(A) पइका
(B) घूमर
(C) नटुआ
(D) छऊ
3. झारखण्ड में अनुसूचित जनजाति(ST) कितनी प्रतिशत है?
(A) 26.2%
(B) 30%
(C) 28%
(D) 29%
4. झारखण्ड में कितने विश्वविद्यालय हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 7
5. झारखण्ड राज्य अपनी दक्षिणी सीमा किस राज्य के साथ बांटता है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) उड़ीसा
6. कोयला भंडार में झारखण्ड का कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
7. झारखण्ड निर्माण के समय राज्य में कितने जिले थे?
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24
8. झारखण्ड में कितने जनजातीय समूह हैं?
(A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 33
9. इनमें से कौन-सा विश्वविद्यालय एक डीम्ड विश्वविद्यालय है?
(A) राँची विश्वविद्यालय
(B) सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय
(D) बी. आई. टी. मेसरा
10. झारखण्ड का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?
(A)अर्जुन मुंडा
(B) बिरसा मुंडा
(C) बाबूलाल मरांडी
(D) मधु कोड़ा
11. इनमें से कौन-सी झारखण्ड की चित्रकला शैली है?
(A) पालकोट
(B) रातु
(C) दोयसा
(D) नागफेनी
12. भारत में सबसे पहले लोहा और इस्पात कारखाना कहाँ खुला था?
(A) जमशेदपुर
(B) दुर्गापुर
(C) बोकारो
(D) इनमें कोई नहीं
13. विद्यालय में बच्चों को लाने के लिए झारखण्ड में कौन-सी योजना चलाई गई थी?
(A) ऑपरेशन फ्लड
(B) पल्स पोलियो अभियान
(C) मिड-डे मील
(D) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड
14. ‘खेरवार आंदोलन’ का नेतृत्व किसने किया था?
(A) भागीरथी मांझी
(B) गणपत राय
(C) बुद्ध वीर
(D) विश्वनाथ शाहदेव
15. इनमें से कौन-सा झारखण्ड में है?
(A) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(B) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
(D) भालूकपोंग राष्ट्रीय उद्यान