17 June 2024 Current Affairs
- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने 15 जून 2024 को ‘वैश्विक पवन दिवस’ का आयोजन किया।
- भारत अपना डीप सी मिशन करने वाला बना छठा देश
- IT स्किल्स के साथ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए ओरेकल ने तमिलनाडु के साथ साझेदारी की
- इंडियन आर्मी को भारत में बने आत्मघाती ड्रोन नागस्त्र-1 की पहली खेप मिल गई है। इन ड्रोन्स को नागपुर की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज की इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव लिमिटेड यूनिट ने बनाया है। सेना ने 480 लॉइटरिंग म्यूनिशन (आत्मघाती ड्रोन) का ऑर्डर दिया था। इनमें से 120 की डिलीवरी कर दी गई है। ड्रोन को नागस्त्र-1 नाम दिया गया है, जिसकी रेंज 30 किमी तक है।
- अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष : तेसम पोंगटे
- वैश्विक शांति सूचकांक 2024 :
- स्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा प्रकाशित
- Rank 1.Iceland
- India (116th Rank)
- सिद्धेश सकोर, एक किसान और महाराष्ट्र के एग्रो रेंजर्स के संस्थापक, को विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) द्वारा लैंड हीरो के रूप में मान्यता दी गई है।
- जी7 शिखर सम्मेलन, 2024 :
- उपराष्ट्रपति ने संसद भवन परिसर में ‘प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया
- भारत ने वैश्विक इक्विटी बाजार में हांगकांग को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल किया
- Chang’e-7 मिशन: मिस्र, बहरीन हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा बनाने के लिए चीन में शामिल हुए
- 2024 का कावली पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आठ विजेताओं को सम्मानित किया गया।
- फादर्स डे 2024 रविवार, 16 जून को मनाया जाएगा। यह दिन हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है