27 June 2024 Current Affairs
- नीदरलैंड के मार्क रूट को NATO के अगले महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया
- पराग्वे 100 वें सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ
- अक्ष मोहित कंबोज को इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
- Central Electronics Limited (CEL) को मिला मिनी रत्न का दर्जा (श्रेणी -1)
- वित्त वर्ष 25 में भारत के 7.5% की दर से बढ़ने की संभावना: National Council of Applied Economic Research (NCEAR)
- DRDO ने मध्यम दूरी की Microwave Obscurant Chaff Rocket (MR-MOCR) भारतीय नौसेना को सौंपा
- लद्दाख ULLAS-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई बना : शिक्षा मंत्रालय
- गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने जीता सस्टेनेबल गवर्नेंस चैंपियन अवार्ड
- ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण (m-cap) पहली बार $100 बिलियन का आंकड़ा पार कर गया, इसके साथ ही यह देश की 6वीं ऐसी कंपनी बन गई है, जिसकी मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर से ज्यादा है। ICICI बैंक बाजार कैपिटलाइजेशन में भारत में दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसके पीछे HDFC बैंक है।
- मध्य प्रदेश के मंत्री वेतन-भत्तों पर भरेंगे इनकम टैक्स
- नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है: दीपेंद्र सिंह एयरी ने एशियाई खेल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ जब मैच खेला था, उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 50 रन बनाए थे।
- डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
- अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) दिवस : 27 जून
- CAG ने शिमला में भारत के पहले ‘चैडविक हाउस: नेविगेटिंग ऑडिट हेरिटेज’ संग्रहालय का उद्घाटन किया