राष्ट्रीय अंडर-17 सब जूनियर प्रतियोगिता और सीनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रांची के शहीद गणपत राय इनडोर स्टेडियम में हो रहा है
राष्ट्रीय अंडर-17 सब जूनियर प्रतियोगिता
सब जूनियर ग्रीको रोमन कैटेगरी
- झारखंड के आदित्य को 48 किलो केटेगरी में कांस्य पदक मिला जबकि स्वर्ण पदक हरियाणा के रोहित ने जीता
सब जूनियर फ्री स्टाइल कैटेगरी वर्ग
- झारखंड की चंचला कुमारी ( 43 किलो भार वर्ग) में रजत पदक मिला