जर्मनी देश (Germany)

जर्मनी देश (Germany)

  • राजधानीबर्लिन 
  • मुद्रा  – EURO
  • भू-आकृतियाँअल्प्स पर्वत, ब्लैक फॉरेस्ट, हार्ज पर्वत आदि। 
  • जर्मनी की प्रमुख नदियाँराइन, रूर, मैन, वेसर, एल्बे, ओडर और डेन्यूब हैं।
  • राइन नदी फ्राँस व जर्मनी की सीमा बनाती है
  • रूर नदी राइन की सहायक नदी है, जो बिटुमिनस कोयला के लिये पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। 
  • राइन बेसिन में स्थित फ्रेंकफर्ट जर्मनी का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है।
  •  जर्मनी का काला प्रदेश’ – रूर बेसिन को
  • जर्मनी का ‘औद्योगिक हृदय स्थल’ – रूर बेसिन को
  • ओडर नदीपोलैंड और जर्मनी की सीमा निर्धारित करती है। 
  • जर्मनी का ‘पिग-आयरन’ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
  • मैगिनोट रेखा – फ्राँस व जर्मनी के मध्य रेखा 
  • हिंडनबर्ग रेखा (ओडरनिसे) –  पोलैंडजर्मनी के मध्य रेखा 

जर्मनी का प्रसिद्ध क्षेत्र 

  • चीनी मिट्टी के बर्तन– ड्रेसडेन (Germay)
  • लौह-इस्पात– एसेन (Germay)
  • मोटरवाहन– कोलोन (Germay)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार-म्यूनिख (Germay)
  • ऑप्टिकल यंत्रों के लिये– स्टुटगार्ट (Germay)
  • वस्त्र, धातुकर्म (Metallurgy), इलेक्ट्रॉनिक्स ऑटोमोबाइल्स – वुपरताल 

Leave a Reply