केंद्रीय हिंदी संस्थान

केंद्रीय हिंदी संस्थान (Central Institute Of Hindi)

  • स्थापना – 1960 ई. में
  • मुख्यालय –  आगरा में

 

केंद्रीय हिंदी संस्थान (Central Institute Of Hindi) : केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उच्चतर विभाग द्वारा 1960 ई. में स्थापित स्वायत्त संगठन केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल द्वारा संचालित शिक्षण संस्था है। संस्थान मुख्यतः हिंदी के अखिल भारतीय शिक्षण-प्रशिक्षण, अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार के लिए कार्य-योजनाओं का संचालन करता है।

केंद्रीय हिंदी संस्थान का मुख्यालय –  आगरा में स्थित है। इसके आठ केंद्रदिल्ली (स्था. 1970), हैदराबाद (स्था. 1976), गुवाहाटी (स्था. 1978), शिलांग (स्था. 1987), मैसूर (स्था. 1988), दीमापुर (स्था. 2003), भुवनेश्वर (स्था. 2003) तथा अहमदाबाद (स्था. 2006) में सक्रिय हैं।