अष्टम उरांव

अष्टम उरांव

यह झारखण्ड के गुमला की रहने वाली फुटबॉल खिलाड़ी है
इन्होने हाल ही में U-17 FIFA WOMEN WORLD CUP जिसका आयोजन भारत में ही हुआ है, में इन्होने भारतीय टीम की कप्तानी की है। इस प्रतियोगिता में भारतीय फुटबॉल टीम में झार- खण्ड के 6 खिलाड़ी शामिल थी। जिसमें अष्टम उरांव (कप्तान), सुधा अंकिता तिर्की, अंजली मुंडा, अनीता कुमारी, नीतू लिंडा और पूर्णिमा कुमारी शामिल थी।
सरकार ने इनके नाम पर इनके गाँव के पक्के सड़क के निर्माण और स्टेडियम बनाने की घोषणा की है।