अर्नेस्ट लकड़ा

अर्नेस्ट लकड़ा

  • ये झारखण्ड के जमशेदपुर के रहने वाले है।
  • इन्होने बॉक्सिंग में अपने छात्रों को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना कर झारखण्ड को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है।
  • झारखण्ड के प्रसिद्ध बॉक्सर अरुणा मिश्रा, एंथ्रेस ललित लकड़ा, दिवाकर प्रसाद, लक्ष्मी पाडिया आदि इनके शिष्य है।
  • ये टाटा से बतौर प्रशिक्षक रिटायर होने के बाद स्वयं बिरसा बॉक्सिंग सेंटर चला रहे है जहाँ बच्चों को निशुल्क बॉक्सिंग के गुर सिखाते है
  • हालाँकि अभी तक इन्हें उचित सम्मान नहीं मिला है।
  • झारखंड से अब तक 4 कोच को द्रोणाचार्य अवार्ड मिला है जिनमे संजीव कुमार सिंह, पूर्णिमा महतो, नरेंद्र सिंह सैनी और धर्मेंद्र तिवारी शामिल है।

अन्य संबंधित खिलाडी & कोच

  • जयदीप महतो – तीरंदाजी
  • काजल दास – क्रिकेट
  • शेखर बोस, जयदीप सरकार – वॉलीबॉल
  • आरिफ इमाम, सतनाम सिंह – एथलेटिक्स
  • सुशील वर्मा – फुटबॉल
  • नरेंद्र सिंह, सिलवानुस डुंगडुंग- हॉकी 
  • अनुषा कर्मकार – योगा
  • अनुष्का कर्मकार – योगा