सरीसृप

« Back to Glossary Index
  • सरीसृप (Reptiles) अधिकांशतः स्थलीय प्राणी हैं, जिनका शरीर शुष्क शल्क युक्त त्वचा से ढका रहता है।
  • इनमें बाह्य कर्ण छिद्र नहीं पाए जाते हैं। कर्णपटह बाह्य कर्ण का प्रतिनिधित्व करता है।
  • दो युग्म पाद उपस्थित हो सकते हैं।
  • हृदय सामान्यतः तीन प्रकोष्ठ का होता है किन्तु मगरमच्छ में चार प्रकोष्ठ का होता है।
  • सरीसृप असमतापी जीव होते हैं।