- जाइलम, पौधों का एक जटिल permanent tissue होता है जो संवहन बंडल के अंदर पाया जाता है.
- जाइलम में जल के संवहन की अहम भूमिका होती है और रसारोहण की क्रिया भी जाइलम के अंदर से ही होती है.
- जाइलम के निर्माण में चार तरह की कोशिकाएं होती हैं: tracheids, vessels, xylem parenchyma, xylem fibers.
- जाइलम का मूल कार्य जड़ों से तने और पत्तियों तक पानी पहुंचाना है, लेकिन यह पोषक तत्वों का परिवहन भी करता है।