किस देश ने हाल ही में योग को खेल गतिविधि के रूप में घोषित किया है ? 

किसी वस्तु द्वारा कार्य करने की क्षमता, या किसी वस्तु में निहित ऊर्जा ——— पर निर्भर करती है। 

  • (A) कार्य करने वाली वस्तु की स्थिति और अवस्था 
  • (B) किसी निश्चित दिशा में वस्तु की गति 
  • (C) वस्तु के परिमाण और दिशा 
  • (D) वस्तु के द्रव्यमान और आयतन 

ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटोग्राफी में निम्नलिखित धातुओं में से किन धातुओं के यौगिकों का उपयोग किया जाता है ? 

  • (A) Au 
  • (C) Al 
  • (B) Cu 
  • (D) Ag 

शुक्रवाहिका, सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है, जिसे ———– कहा जाता है।

धातु का वह गुण कौन सा है जिसके कारण उसे तार के रूप में ढाला जा सकता है ? 

सामान्य रूप से, एक उदासीनीकरण अभिक्रिया को किस रूप में लिखा जा सकता है ? 

  • (B) क्षार + अम्ल → जल + गैस
  • (A) क्षार + अम्ल → लवण + गैस
  • (C) क्षार + अम्ल लवण + जल
  • (D) क्षार + अम्ल → लवण + अवक्षेप

ओजोन का आणविक द्रव्यमान कितना है ? 

  • (A) 8u 
  • (C) 16u 
  • (B) 48u 
  • (D) 32u

अली बंधु शौकत और मुहम्मद अली द्वारा भारत में किस आंदोलन का नेतृत्व किया गया था ? 

निम्नलिखित में से किसके मध्य जड़त्व का मान अधिकतम होता है ? 

  • (A) दस रुपये के सिक्के और पांच रुपए के सिक्के 
  • (B) रेलगाड़ी और हवाई जहाज 
  • (C) स्कूटर और बस 
  • (D) एक ही आकार के रबर बॉल और पत्थर के बीच

भारतीय थल सेना के किस दल ने 2018 में अपनी स्थापना के 250 वर्ष पूरे किए हैं ? 

  • (A) राजपूत रेजिमेंट 
  • (C) पंजाब रेजिमेंट 
  • (B) जाट रेजिमेंट 
  • (D) मराठा लाइट इन्फेंट्री

किस राज्य सरकार ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए “आनंदम “कार्यक्रम का शुभारंभ किया ? 

2017 में, सऊदी अरब के रियाद में आयोजित किस टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने चेस चैम्पियनशिप खिताब जीता था ? 

  • (A) चेस वर्ल्ड कप 
  • (B) वर्ल्ड सीनियर चेस चैम्पियनशिप 
  • (C) वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप 
  • (D) कैंडिडेट टूर्नामेंट

एक विलयन में पानी की 320g मात्रा में सामान्य नमक की मात्रा 41 g है । विलयन के द्रव्यमान प्रतिशत के द्वारा द्रव्यमान के संदर्भ में इसकी सांद्रता की गणना कीजिए। 

  • (A) 10.636% 
  • (C) 12.36% 
  • (B) 11.36g 
  • (D) 11.36%

2020 तक भारतीय श्रम बल की अनुमानित वृद्धि कितनी है ? 

  • (A) 175-185 मिलियन 
  • (C) 160-170 मिलियन 
  • (B) 60-70 मिलियन 
  • (D) 125-130 मिलियन 

 

निम्नलिखित में से कौन सा राइजॉइड्स के बारे में गलत है ? 

  • (A) इनकी संरचना और कार्य संवहनी भू पादप के मूल रोम के समान होती है। 
  • (B) वे विभिन्न ऊत्तकों से बनी बहुकोशिकीय संरचनाएं होती है। 
  • (C) ये ब्रायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा (एपिडर्मल) की कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार होते हैं। 
  • (D) इनमें पूर्ण विकसित तना, जड़ और पत्तियां होते हैं

एल्केन का सामान्य सूत्र है : 

  • (A) CnH2n-2 
  • (B) CnH2n+2 
  • (C) CnH3n-3 
  • (D) CnH2n

वर्ष 2017 के लिए 53वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था ? 

  • (A) शंख घोष 
  • (B) केदारनाथ सिंह 
  • (C) अखलाक मोहम्मद खान ‘शहरयार’ 
  • (D) कृष्णा सोबती 

——– एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से मूत्र ले जाती है। 

  • (A) लिंग 
  • (B) वृषण 
  • (D) मूत्रमार्ग 
  • (C) अंडकोश की थैली में 

 

भारतीय मूल के ब्रिटिश व्यापारी का नाम क्या है जिन्हें प्रिंस चार्ल्स द्वारा औद्योगिक कैडेट प्रोग्राम, जिसका उद्देश्य विनिर्माण कौशल की घोषित करना है, के आधिकारिक राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। 

  • (A) संजीव गुप्ता 
  • (B) प्रकाश लोहिया 
  • (D) स्वराज पॉल 
  • (C) लक्ष्मी मित्तल

निम्न में कौन सा स्थायी ऊत्तक का एक उदाहरण है ? 

भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों को पारित करने का विचार किस देश के संविधान से प्रेरित था ? 

ई. मधुसूदनन निम्नलिखित में से कौन राज्य स्तरीय राजनीतिक दल का नेतृत्व करते हैं ? 

  • (A) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम 
  • (B) ऑल इंडिया एन. आर. कांग्रेस 
  • (C) राष्ट्रीय जनता दल 
  • (D) पट्टाली मक्कल कच्ची

यदि एक बंदूक से गोली चलाई जाती है और बंदूक पीछे की ओर आती है तो बंदूक की गतिज ऊर्जा क्या होगी ? 

  • (A) गोली से अधिक 
  • (C) शून्य 
  • (B) गोली के बराबर 
  • (D) गोली से कम

प्रत्येक न्यूरॉन एक साइटोन (सेल वॉडी) से निर्मित होता है, जिसमें से कई छोटी-छोटी शाखाएं निकली होती है, जिन्हें कहा जाता है।

  • (A) दुमिकाएँ 
  • (C) एक्सॉन 
  • (B) प्रतिवर्ती क्रिया 
  • (D) संवेदी शाखाएं

पूर्वी भारत की पहाड़ी पट्टी मेघालय, मूल रूप से —– हिस्सा था। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 1 अगस्त, 2018 को घोषित नई रेपो दर कितनी है ? 

  • (A) 6.5 
  • (B) 6 
  • (C) 5.75 
  • (D) 6.25

इंडिया नाम —- नदी से लिया गया है। 

साहित्य और शिक्षा पत्रकारिता की श्रेणी में किसे 2017 के पद्म  भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ? 

  • (A) सुधीर चौधरी 
  • (C) विक्रम चंद्र 
  • (B) राजदीप सरदेसाई 
  • (D) चो रामास्वामी

यदि एक वस्तु दोनों सिरों से पकड़कर खींची जाती है, तो उस पर लागू बल को कहा जाता है।  

———- का मान नगण्य होने पर कोई वस्तु नियत गति से चलती है। 

संगम काल के महाकाव्य ‘शिलप्पादिकारम’ और ‘मणिमेखलै’ ——– भाषा में लिखे गए थे। 

  • (A) पालि 
  • (C) संस्कृत 
  • (B) पैशाची 
  • (D) तमिल

हाल ही में आयी फिल्म ‘संजू’ में मुख्य अभिनेता कौन थे ?

  •  (A) रणवीर सिंह 
  • (B) संजय दत्त 
  • (C) अक्षय कुमार 
  • (D) रणबीर कपूर

CaO का सूत्र इकाई द्रव्यमान है 

  • (A) 56 
  • (C) 39 
  • (B) 60 
  • (D) 46

मेंडलीफ की आवर्त सारणी में, निम्नलिखित समूहों में से किस तत्व समूह को बाद में तालिका में जगह मिली ? 

  • (A) Sc, Ga और Ca
  • (C) Sc, Ga और Mg
  • (B) Sc, Ga और Ge
  • (D) Sc, Ga और Na

निम्नलिखित में से किसमें उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है ? 

  • (A) शेविंग मिरर 
  • (C) वाहन की हेडलाइट 
  • (B) डेंटिस्ट का मिरर 
  • (D) रियर- व्यू मिरर

दाब = ? 

  • (A) उत्क्षेप / आयतन 
  • (B) कार्य / क्षेत्रफल 
  • (C) उत्क्षेप/क्षेत्रफल 
  • (D) उत्क्षेप / द्रव्यमान

11 kg की एक वस्तु जब भूमि से 8m की ऊँचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है ? (दिया गया है g = 9.8ms-2) 

  • (A) 588J 
  • (C) 539 J 
  • (B) 862.4 J 
  • (D) 520 J

2017 में निम्न में से कौन सी टीम हीरो आई-लीग फुटबॉल की विजेता थी ? 

  • (A) ऐजावल एफ. सी. 
  • (C) मिनर्वा पंजाब एफ. सी. 
  • (B) किंगफिशर ईस्ट बंगाल 
  • (D) मोहन बागान

वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा सांसद कौन है जो 2014 से उस क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे हैं ? 

  • (A) मुरली मनोहर जोशी 
  • (B) शंकर प्रसाद जायसवाल 
  • (C) राजेश कुमार मिश्रा 
  • (D) नरेंद्र मोदी

HDFC बैंक के निजी बैंकिंग प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? 

  • (A) रत्नेश सिंह 
  • (C) रमेश सिंह 
  • (B) राकेश सिंह 
  • (D) राजेश सिंह

निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा बैंकों की ब्याज दरें निर्धारित और  विनियमित की जाती है ? 

  • (A) वित्त मंत्रालय 
  • (C) सेबी 
  • (B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

OPEN