IIT

« Back to Glossary Index
  • भारत में स्थापित होने वाला पहला IIT ((Indian Institute of Technology) खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) है. इसकी स्थापना साल 1951 में भारत सरकार ने की थी.
  • वर्तमान में, 23 (IIT) हैं।
  • बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, गुवाहाटी, रूड़की, हैदराबाद, पटना, भुवनेश्वर, रोपड़, जोधपुर, गांधीनगर, इंदौर, मंडी, वाराणसी, तिरूपति, पलक्कड़, गोवा, जम्मू, धारवाड़, धनबाद और भिलाई में।
  • सभी प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 द्वारा शासित होते हैं, जिसने उन्हें “राष्ट्रीय महत्व के संस्थान” घोषित किया है।