• 25 जनवरीहिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस  – 25 जनवरी 1971  ; हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार थे
  • 25 जनवरी : राष्ट्रीय पर्यटन दिवस ;
    • (विश्व पर्यटन दिवस – 27 सितंबर);
    • राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2025 विषय वस्तु – ‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन
    • साल 1958 में, पर्यटन का एक अलग विभाग बनाया।
  • 25 जनवरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 में मनाया गया था,
    •   भारतीयचुनाव आयोग/ निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गयी थी
    • भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त – सुकुमार सेन
    • राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 विषय वस्तु – ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है।
    • इस साल 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 मनाया जा रहा है।
    • चुनाव आयोग की कॉफी टेबल बुक ‘इंडिया वोट्स 2024:  saga of democracy’ ।